उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर, इन 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी, पूरी जानकारी यहां

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर, इन 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी, पूरी जानकारी यहां

Rain

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब मौसम को लेकर फिर बड़ा अपडेट मिला है। उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब मौसम को लेकर फिर बड़ा अपडेट मिला है। उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के भी आसार हैं।

मौसम विभाग ने चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार गुरुवार को देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 13, 14, 15 और 16 जुलाई को मौसम की कोई विशेष एक्टिविटी नहीं होने जा रही है, लेकिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में लाइट टू मॉडरेट रेन का अनुमान है।

ऐसे में उत्तराखंड के अदरूनी इलाकों में कुछ जगह पर एक घंटे के भारी बारिश होने के आसार है, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन करने वाले लोगों और नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे