हल्द्वानी से बड़ी खबर- 25 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand

हल्द्वानी से बड़ी खबर- 25 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

Arrested


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल पुलिस लगातार तस्करों पर लगाम लगाने का काम कर रही है। कालाढूंगी पुलिस ने एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से ’255 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रूपये है।

 

 

एसएसपीनैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कालाढूंगी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक तस्कर’ को नैनीताल रोड स्थित ब्रह्म बूबू मंदिर के पास से 255 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद निवासी बिबनी पोस्ट नौगांव थाना अलीगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ आरोपी ने बताया कि उसका नाम बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद है। और वह थाना अलीगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि अपने ही गांव में अफीम की खेती करता है,जहां से वह स्मैक बनाकर लाता है और हल्द्वानी समेत कुमाऊं के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में तस्करी करता है।आरोपी एक अल्मोड़ा निवासी तस्कर को नैनीताल रोड के घटगढ़ क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने की योजना बनाकर निकला था, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।  एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे