उत्तराखंड निकाय चुनाव- हल्द्वानी नगर निगम में इतने वार्ड प्रत्याशी जीते

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आज निकाय चुनावों का परिणाम आ रहा है सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। हल्द्वानी नगर निगम में अब तक 11 वार्ड में प्रत्याशी जीत चुके हैं।
वार्ड 1 से बबली वर्मा ने जीत दर्ज की
वार्ड 2 से निर्मला तिवारीने जीत दर्ज की
वार्ड 3 से धर्मवीर जीते
वार्ड 18.. हरगोविंद सिंह रावत जीते
वार्ड 19 से राजेंद्र अग्रवाल जीते
वार्ड 20 से हेमंत शर्मा जीते
वार्ड 35 से रेनू टमटा जीत
वार्ड 36 से तनुजा जोशी की जीत
वार्ड 47.. दीपक बिष्ट डूंगर बिष्ट जीते..
वार्ड 48 से मुकुल बल्यूटिआ जीते
वार्ड 49 से चंदन मेहता की जीत
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे