उत्तराखंड से बड़ी खबर, यहां बादल फटने से भारी तबाही, मौसम विभाग का अलर्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड से बड़ी खबर, यहां बादल फटने से भारी तबाही, मौसम विभाग का अलर्ट

Cloud

उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। कुमाऊं मंडल में नदी-नाले उफान पर है। हल्‍द्वानी में कलसिया नाला तबाही मचा रहा है। शुक्रवार शाम को धारचूला क्षेत्र में बादल फट गया। बादल फटने से धारचूला से लगभग 8 किमी दूर बहने वाला विशाल कूलागाड़ का नाला उफान पर आ गया। नाले पर टनकपुर- पिथौरागढ़-तवाघाट हाईवे का मोटर पुल बह गया है। नाले में आए मलबे ने काली नदी का प्रवाह रोक दिया है। काली नदी में झील बन चुकी है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। कुमाऊं मंडल में नदी-नाले उफान पर है। हल्‍द्वानी में कलसिया नाला तबाही मचा रहा है। शुक्रवार शाम को धारचूला क्षेत्र में बादल फट गया। बादल फटने से धारचूला से लगभग 8 किमी दूर बहने वाला विशाल कूलागाड़ का नाला उफान पर आ गया। नाले पर टनकपुर- पिथौरागढ़-तवाघाट हाईवे का मोटर पुल बह गया है। नाले में आए मलबे ने काली नदी का प्रवाह रोक दिया है। काली नदी में झील बन चुकी है।

कूलागाड़ से नीचे काली नदी का जलस्तर घट गया है। झील के फटने पर नदी से नदी किनारे की बस्तियों के लिए खतरा पैदा हो गया है। नदी किनारे बस्तियों में दहशत व्याप्त है। कूलागाड़ मोटर पुल बहने से धारचूला से आठ किमी आगे से चीन सीमा का संपर्क भंग हो चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है।  मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम विभाग मुताबिक 15 जुलाई तक पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे