उत्तराखंड से बड़ी खबर - यहां कट्टे में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार में एक युवती की हत्या से सनसनी मच गई है। यहां बहादराबाद में पतंजलि योगपीठ के पास एक युवती की लाश कट्टे में मिली है। युवती को हाथ-पांव बांधकर कट्टे में डाला हुआ था।
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में एक युवती की हत्या से सनसनी मच गई है। यहां बहादराबाद में पतंजलि योगपीठ के पास एक युवती की लाश कट्टे में मिली है। युवती को हाथ-पांव बांधकर कट्टे में डाला हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह शनिवार को बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह चौकी क्षेत्र में पुल के नीचे कट्टे में लाश के पड़े होने की राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की हत्या के बाद उसकी लाश को यहां फेंका गया है। घटना की जानकारी के बाद सीओ ज्वालापुर भी मौके पर पहुंची । उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर युवती की शिनाख्त की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे