उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी भाजपा

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी भाजपा

उत्तराखंड में कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद भाजपा उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। भाजपा ने दावा किया है कि कांग्रेस विधायकों के बगावत करने के बाद हरीश रावत सरकार अल्पमत में आ गई है और भाजपा के पास पर्याप्त संख्या बल है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह


उत्तराखंड में कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद भाजपा उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। भाजपा ने दावा किया है कि कांग्रेस विधायकों के बगावत करने के बाद हरीश रावत सरकार अल्पमत में आ गई है और भाजपा के पास पर्याप्त संख्या बल है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि उत्तराखंड में राक्षस राज का अंत हो गया है। कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार है ही नहीं और उत्तराखंड में भाजपा अब सरकार बनाएगी। (पढ़ें- विधानसभा में हरक सिंह और नैथानी के बीच हाथापाई, गाली -गलौच)

क्या है उत्तराखंड का गणित ?

70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस के 9 विधायकों की बगावत के बाद हरीश रावत के पास कुल 33 विधायक हैं, जिनमें पीडीएफ के विधायक भी शामिल हैं। जबकि भाजपा के पास 35 विधायक हैं। वहीं एक भाजपा विधायक जेल में है और एक भाजपा विधायक भीम लाल आर्य निलंबित चल रहे हैं। इसी संख्या बल के आधार पर भाजपा दावा कर रही है कि उसके पास पर्याप्त संख्या है और इसी आधार पर भाजपा रज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा करने की बात कर रही है। (पढ़ें – संकट में रावत सरकार, 9 कांग्रेस विधायकों ने की बगावत !)

बहरहाल उत्तराखंड में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। भाजपा प्रभारी श्याम जाजू के साथ ही कैलाश विजयर्गीय और भाजपा के संगठन महामंत्री पहले ही देहरादून में हैं। मतलब साफ है भाजपा किसी भी सूरत में ये मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती है। वहीं हरीश रावत सरकार बचाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। खबरें तो ये भी हैं कि हरीश रावत बागी विधायकों को मनचाहा पद देने का ऑफर भी दे चुके हैं। फिलहाल शनिवार को इस पर कुछ हद तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे