उत्तराखंड - हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, मची अफरा-तफरी
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रहृी है। श्यामपुर थाना क्षेत्र में चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया।
घटना सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस पास की है। जानकारी के अनुसार कार हरिद्वार से नजीबाबाद की तरफ तेजी से जा रही थी। तभी कांगड़ी में स्थित प्रेम भोजनालय के पास अचानक उसमें आग लग गई,। किसी तरह कार में बैठे चालक अमन कुमार पुत्र रामकृष्ण निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी रोशनाबाद ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मष्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण चिलचिलाती गर्मी और कार का तेज रफ़्तार में होना बताया जा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे