उत्तराखंड - यहां फिर खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

पिथौरागढ़ के होकरा में मंगलवार सुबह एक अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पिथौरागढ़ के होकरा में मंगलवार सुबह एक अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कार दुर्घटना में मृतक खुशाल सिंह 45 वर्ष और यमुना 35 वर्ष बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सिरी गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों विवाहित थे और उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन से दोनों लापता थे। महिला के परिजनों की ओर से कपकोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बता दें ये हादसा उसी जगह पर हुआ जहां बीते हफ्ते एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के शाम भनार निवासी 10 लोगों की मौत हो गई थी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे