उत्तराखंड से बड़ी खबर- विजयदशमी के मौके पर चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीखें घोषित

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड से बड़ी खबर- विजयदशमी के मौके पर चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीखें घोषित

Chardham Yatra

उत्तराखंड से बड़ी खबर है । विजयादशमी के मौके पर उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित कर दी गई है।


 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड से बड़ी खबर है । विजयादशमी के मौके पर उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित कर दी गई है।

श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 19 नवंबर को दोपहर 3.35 मिनट पर बंद किए जाएंगे वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर प्रात: 8.30 बजे भैया दूज के अवसर पर बंद होंगे।

 

 गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर गोवर्धन पूजा के दिन 12 बजकर एक मिनट तथा यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज 27 अक्टूबर को मध्याहन अभिजीत मुहूर्त में शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। जबकि हेमकुंट साहिब लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो रहें हैं।

 

विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी के अवसर पर विधि-विधान पंचाग गणना के पश्चात तय हुई। इससे पूर्व मंदिर परिसर में नवरात्रि के दौरान नौ दिन तक मां उर्वशी की पूजा संपन्न हुई आज दशमी में समापन हुआ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे