जोशीमठ | होटल के बाहर परिवार संग धरने पर बैठे होटल मालिक, बोले- मेरा बेटा फ्रांस में रहता है...

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

जोशीमठ | होटल के बाहर परिवार संग धरने पर बैठे होटल मालिक, बोले- मेरा बेटा फ्रांस में रहता है...

Joshimath

मलारी होटल में दरारें आने के बाद होटल के मालिक व उनके परिजन मुआवजे की मांग को लेकर होटल के बाहर बैठे हैं। होटल के मालिक ने बताया, "मैं अपने लिए यहां नहीं बैठा हूं, मेरा बेटा फ्रांस में रहता है...मैं तो वहां चला जाऊं लेकिन मैं यहां के लोगों के लिए बैठा हूं।"


जोशीमठ (उत्तराखंड पोस्ट) चमोली जिला प्रशासन ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण अब तक कुल 723 भवनों को चिन्हित किया गया है,चिन्हित सभी भवनों में दरारें आयी है। 

वहीं चमोली जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत अभी तक 131 परिवारों के 462 लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित किया है। राहत शिविरों में लोगों को खाद्यान्न किट, कंबल, दूध पैकेट दिए जा रहे हैं साथ ही लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। राहत शिविरों में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को प्रतिदिन कुक्ड फूड उपलब्ध कराया जा रहा है।
चमोली जिलाधिकारी ने बताया कि जोशीमठ में राहत कार्यो के तहत जिला प्रशासन द्वारा अभी तक तीक्ष्ण एवं पूर्ण क्षतिग्रस्त 10 भवन स्वामियों को प्रति भवन 1.30लाख की दर से 13लाख की धनराशि का वितरण किया गया है।
वहीं जोशीमठ में असुरक्षित चिन्हित भवनों को गिराने का काम भी शुरु किया जा रहा है। सबसे पहले दो होटलों को गिराने का काम किया जाएगा, इसके लिए एक दिन पहले ही जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है, इसके बाद बाकी असुरक्षित भवनों को ध्वस्त किया जाएगा।
होटल के बाहर धरना
मलारी होटल में दरारें आने के बाद होटल के मालिक व उनके परिजन मुआवजे की मांग को लेकर होटल के बाहर बैठे हैं। होटल के मालिक ने बताया, "मैं अपने लिए यहां नहीं बैठा हूं, मेरा बेटा फ्रांस में रहता है...मैं तो वहां चला जाऊं लेकिन मैं यहां के लोगों के लिए बैठा हूं।" 
इससे पहले जोशीमठ में मंगलवार को होटल माउंट व्यू और मलारी इन को ध्वस्त किया जाना था, लेकिन होटल स्वामियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आर्थिक मूल्यांकन नहीं किया गया, साथ ही नोटिस तक नहीं दिए गए। विरोध बढ़ने पर प्रशासन को कदम पीछे खींचने पड़े। हालांकि अधिकारियों का कहना कुछ और ही है। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने कहा कि ऊंचे भवनों को तोड़ने के लिए क्रेन की आवश्यकता है, जो वहां नहीं मिल पाई। इसलिए देहरादून से क्रेन भेजी गई है, जो बुधवार को वहां पहुंच जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे