जोशीमठ में NDRF तैनात, घर-घर सर्वे, शहर को बचाने के लिए ये बड़े फैसले लिए गए

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

जोशीमठ में NDRF तैनात, घर-घर सर्वे, शहर को बचाने के लिए ये बड़े फैसले लिए गए

Joshimath

ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक 44 परिवारों को शिफ्ट किया गया है। राहत शिविरों में भोजन, पानी, बिजली, शौचालय के साथ ही जरूरी सुविधाएं मुहैया की जा रही है। प्रभावित परिवारों के लिए फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है।


 

जोशीमठ (उत्तराखंड पोस्ट) जोशीमठ में भूं-धंसाव के खतरे के बीच चमोली जिला प्रशासन ने जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित भवन, होटल एवं अन्य संरचनाओं का मूल्यांकन एवं तकनीकी जांच के लिए विस्तृत सर्वे करने हेतु अधिकारियों व कार्मिकों की 9 टीमें गठित की है, जो प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।

वही जोशीमठ में प्रभावित परिवारों के भवन, होटल एवं अन्य संरचनाओं के तत्काल आंकलन किए जाने हेतु जिला प्रशासन ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान में कार्यरत पीआईयू डिविजन लोनिवि के समस्त तकनीकी कार्मिकों को भी अग्रिम आदेशो तक अधिग्रहित किया है।

साथ ही जोशीमठ नगर में भू-धंसाव की बढती समस्या को देखते हुए गढवाल आयुक्त सुशील कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिगत जोशीमठ में तत्काल एनडीआरएफ दल की तैनाती के निर्देश दिए है।

ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक 44 परिवारों को शिफ्ट किया गया है। राहत शिविरों में भोजन, पानी, बिजली, शौचालय के साथ ही जरूरी सुविधाएं मुहैया की जा रही है। प्रभावित परिवारों के लिए फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव के सन्दर्भ में हमारी सरकार पूरी सजगता से कार्य कर रही है, साथ ही उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर इस समस्या से संबंधी विषयों पर गहन मंथन कर हम इसके समाधान के लिए कार्यरत हैं। तकनीकी विशेषज्ञों की पूरी टीम वहां पहुंच चुकी है, मैं स्वयं भी वहां जाकर स्थिति का जायजा लूंगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub