उत्तराखंड | ट्यूशन आते-जाते पहाड़ की बेटियों को छेड़ने वाला आदिल गिरफ्तार

नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को वादिनी द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी गयी कि उसको और उसकी दो सहेलियों को एक व्यक्ति जिसका नाम आदिल है के द्वारा काफी दिन से ट्यूशन से घर आते जाते समय परेशान करता है तथा छेडछाड करता है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को वादिनी द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी गयी कि उसको और उसकी दो सहेलियों को एक व्यक्ति जिसका नाम आदिल है के द्वारा काफी दिन से ट्यूशन से घर आते जाते समय परेशान करता है तथा छेडछाड करता है।
दिनांक - 03-11-2022 को भी आदिल उपरोक्त के द्वारा इस हरकत को दोहराया गया वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में मुकदमा सं - 50/22 धारा - 509 भादवि व 11/12 पोक्सो अधिनियम बनाम आदिल पंजीकृत किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी महोदय के पर्यवेक्षण में आदिल की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आदिल पुत्र सईद अहमद उम्र - 23 वर्ष निवासी पाईबाग थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर - प्रदेश हाल निवासी अपर मार्केट कर्णप्रयाग थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली को मैन बाजार कर्णप्रयाग से गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त का नाम - आदिल पुत्र सईद अहमद उम्र - 23 वर्ष निवासी पाईबाग थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर - प्रदेश हाल निवासी अपर मार्केट कर्णप्रयाग थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे