उत्तराखंड | पेपर लीक मामले पर खुलकर बोले CM धामी, एक भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड | पेपर लीक मामले पर खुलकर बोले CM धामी, एक भी भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं

Dhami

धामी ने कहा कि कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसको हम जेल में डालेंगे। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी कमीत पर बच नहीं सकते। मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि नौजवानों को नौकरी के लिए विलम्ब न हो, इसकी व्यवस्था भी की जा रही है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी, भराड़ीसैंण, गैरसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ध्वजारोहण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर भी काम किया जा रहा है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाईन पर तेजी से काम चल रहा है। चार धाम सङक परियोजना द्वारा कनेक्टीवीटी को मजबूत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि 21 वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। इस वर्ष अब तक तीस लाख पंजीकृत श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन कर लिये हैं । पर्वतमाला परियोजना से रोपवे नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि हिमालयी क्षेत्रों के लिए अलग से योजनाएं बनें।

भ्रष्टाचारियों को बख्शेंगे नहीं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  धामी ने पेपर लीक मामले पर पहली बार सार्वजनिक मंच से बड़ा बयान दिया। धामी ने कहा कि पेपर लीक मामले की कड़ियां खुल रही है और इसमें शामिल एक भी शख्स बच नहीं पाएगा। धामी ने कहा कि अधीनस्थ चयन आयोग के भर्ती घोटाले में एक एक अपराधी को पकङा जा रहा है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

धामी ने कहा कि कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसको हम जेल में डालेंगे। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी कमीत पर बच नहीं सकते। मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि नौजवानों को नौकरी के लिए विलम्ब न हो, इसकी व्यवस्था भी की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे