उत्तराखण्ड- छुट्टियों पर घर आ रहा गढ़वाल राइफल्स का जवान हुआ लापता

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक छुट्टियों पर घर आ रहा जम्मू कश्मीर में तैनात गढ़वाल राइफल्स का एक जवान बीते कई दिनों से लापता है परिजनों का चिंता की वजह से बुरा हाल है।
मिली जानकारी के मुताबिक चमोली जनपद, गैरसैंण क्षेत्र के सैजीं, सिमांण गांव के रहने वाले 17 गढ़वाल राइफल के जवान राहुल लखेड़ा की वर्तमान में तैनाती जम्मू कश्मीर सीमा पर थी। बताया गया है कि बीते तीन जनवरी को उसे छुट्टी मिली तो वो जम्मू घर के लिए निकल पड़ा। लेकिन घर नही पंहुचा बेटे के एकाएक लापता होने की खबर से परिजन काफी चिंतित हैं ।
बताया जा रहा है कि राहुल को आखिरी बार ऋषिकेश क्षेत्र के कोडियाला के पास देखा गया था। लेकिन इसके बाद जवान का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज करा दी है।फिलहाल पुलिस जवान की तलाश में जुट गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे