उत्तराखंड | पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी, 48 घंटे में इन इलाकों में झूमकर बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड | पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी, 48 घंटे में इन इलाकों में झूमकर बरसेंगे बदरा

rain

भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर मिल रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शनिवार को उत्तराखंड में पहाड़ के कई हिस्सों में आसमान से बदरा झूमकर बरसे।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर मिल रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शनिवार को उत्तराखंड में पहाड़ के कई हिस्सों में आसमान से बदरा झूमकर बरसे।

चमोली जिले में बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब के साथ ही जोशीमठ में तो उत्तरकाशी जिले  में यमुनोत्री में बदरा बरसे। यमुनोत्री में तो बारिश के बाद बर्फबारी भी शुरु हो गई है। वहीं केदारनाथ धाम में भी बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने भी कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने और स्थानीय स्तर पर हवाओं के दबाव के चलते जहां तीन मई को राजधानी देहरादून समेत मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त बारिश की संभावना है। विभाग ने राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी।

मौसम विभाग ने कहा थआ कि अगले 48 घंटे में राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के साथ ही पर्वतीय इलाकों में एक बार स्थानीय हवाओं का दबाव देखने को मिल रहा है। परिणामस्वरूप तीन मई को मैदान से लेकर पहाड़ तक पूरे राज्य में बारिश होने की पूरी संभावना है।

पर्वतीय इलाकों में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि बारिश के साथ ही तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी पूरी संभावना है। मौसम के बदले मिजाज के चलते अगले 48 घंटे में मैदान से लेकर पहाड़ पर तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी, जिसके चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे