Chamoli Avalanche- बर्फ में फंसे 47 मजदूर बचाए गए, 8 की तलाश जारी

चमोली( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार सुबह एवलांच आने से कुल 55 मजदूर बर्फ में लापता हो गए थे। इनमें से कल रात 8 बजे तक 33 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया था। 14 लोगों को आज सुबह निकाला गया। 8 लोगों की तलाश जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने उत्तराखंड के चमोली जिले के ऊंचाई वाले माना गांव में बीआरओ शिविर पर जमी बर्फ से 14 और मजदूरों को बाहर निकाला है। उन्हें जोशीमठ के आर्मी अस्पताल में भेजा गया है। एक की हालत गंभीर है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। अभी तक 8 और मजदूर लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तेजी से तलाश हो रही है। यहां एनडीआरएफ समेत सेना के जवान तैनात हैं। अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल 4 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में लगे हैं। एनडीआरएफ समेत सेना के जवान तैनात हैं ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे