उत्तराखंड | कार के ऊपर गिरा पत्थर, अधिशासी अधिकारी की दर्दनाक मौत
चमोली(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश की वजह से भारी तबाही देखने को मिल रही है। रविवार रात्रि से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच खबर आई है कि चमोली के कर्णप्रयाग- नैनीसैण मोटरमार्ग पर आल्टो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया जिससे नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी

चमोली(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश की वजह से भारी तबाही देखने को मिल रही है। रविवार रात्रि से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
इस बीच खबर आई है कि चमोली के कर्णप्रयाग- नैनीसैण मोटरमार्ग पर आल्टो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया जिससे नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी मिली है कि नन्दराम तिवारी अपने घर गोपेश्वर से अपनी कार से कार्यालय पोखरी आ रहे थे उनके साथ सेम निवासी भाजपा नेता अवधेश रावत, उद्यान विभाग पोखरी के सुपरवाइजर मनोज पुंडीर, आईटीआई पोखरी के कर्मचारी प्रदीप कठैत भी सवार थे।
ये तीनो पत्थर आने की आवाज सुनकर नीचे उतर कर भाग गये। जबकि नन्दराम तिवारी गाडी के अन्दर ही पत्थर लगने से दब गये और घटना स्थर पर ही उनकी मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग व पोखरी थाने से पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को बडी मुश्किल से गाडी से वाहर वाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया गया है।
उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे