उत्तराखंड | आज से चारधाम यात्रा शुरु, ई-पास है जरुरी, इन शर्तों का करना होगा पालन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड | आज से चारधाम यात्रा शुरु, ई-पास है जरुरी, इन शर्तों का करना होगा पालन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) एक जुलाई यानि आज से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। दूसरे चरण में यह यात्रा प्रदेश के लोगों के लिए खोली गई है लेकिन चारधाम के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को कई बातों का ख़्याल रखना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड ने 1 जुलाई से


उत्तराखंड | आज से चारधाम यात्रा शुरु, ई-पास है जरुरी, इन शर्तों का करना होगा पालन

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) एक जुलाई यानि आज से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। दूसरे चरण में यह यात्रा प्रदेश के लोगों के लिए खोली गई है लेकिन चारधाम के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को कई बातों का ख़्याल रखना होगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

  • उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड ने 1 जुलाई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर कुछ नियम बनाए हैं। चार धाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि इस बार यात्रा करने के इच्छुक लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होग,  इसके बाद ही ऑनलाइन पास मिलेगा, जिसके बाद श्रद्धालु चार धाम की यात्रा कर सकताे हैं।
  • यात्रा के लिए बदरीनाथ, केदारनाथ की वेबसाइट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑनलाइन रिजर्वेशन से मिले पास के साथ फोटो आईडी और उत्तराखंड का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र भी रखना जरूरी होगा।
  • कंटेनमेंट जोन और बफर ज़ोन में निवास करने वाले लोगों को यात्रा की परमिशन नहीं दी जाएगी।

बड़ी ख़बर | कोरोना से दूल्हे की मौत, शादी में शामिल हुई 95 लोग पाए गए पॉजीटिव

इन शर्तों का करना होगा पालन

  • चार धाम देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि हर धाम में श्रद्धालुओं को एक रात ही रुकने की अनुमति दी जाएगी, इसके साथ ही 10 साल से कम और 65 साल से ज़्यादा उम्र के व्यक्तियों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।
  • रविनाथ रमन ने कहा कि बोर्ड के द्वारा चारों धामों में यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है। बदरीनाथ धाम में 1200 यात्री, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 यात्रियों को प्रतिदिन आने की अनुमति दी जाएगी।
  • यह भी स्पष्ट किया गया है कि श्रद्धालु मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करेंगे। इसके अलावा धाम के क्षेत्र में यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही हैंड सैनेटाइजर और मास्क का प्रयोग और पालन अनिवार्य होगा।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात मंदिर में प्रवेश से पहले हाथ-पैर धोना अनिवार्य होगा।
  • मंदिर परिसर के बाहर से लाए गए किसी भी प्रसाद चढ़ावे आदि को मंदिर परिसर में लाना वर्जित रहेगा।
  • श्रद्धालु किसी के साथ किसी भी देव मूर्ति को स्पर्श भी नहीं कर सकेंगे।

अनलॉक-2 गाइडलाइन | 31 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, पूरी जानकारी यहां

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे