हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर होटल में ठहरा श्रद्धालु सुबह मृत मिला

हेमकुंड साहिब की यात्रा में आया श्रद्धालु सुबह होटल के कमरे में मृत मिला। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई । जिससे उसकी मौत हो गई। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु की मौत होने की यह दूसरी घटना है।
चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) हेमकुंड साहिब की यात्रा में आया श्रद्धालु सुबह होटल के कमरे में मृत मिला। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु की मौत होने की यह दूसरी घटना है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब का रहने वाला अमनप्रीत सिंह गिल (25) साथी गुरसेवक, असविंदर हरमणजीत के साथ रविवार को हेमकुंड यात्रा के लिए घांघरिया आया था। सोमवार सुबह अमनप्रीत सिंह के साथी द्वारा उठाने पर भी वह नहीं उठा। जिसके बाद उसे गुरुद्वारा घांघरिया चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सक द्वारा अमनप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने शव को जोशीमठ चिकित्सालय भेजा दिया है। मृतक युवक के स्वजनों को सूचना दे दी गयी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे