चमोली में 'नंदा-गौरा महोत्सव' बेटी ब्वारी आवा उत्तराखण्ड तै अगनि बढ़ावा’ में पहुंचे धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आप समस्त मातृशक्ति द्वारा मिले अपार प्रेम एवं स्नेह से अभिभूत हूँ। हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ मातृशक्ति के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए सतत क्रियाशील है।
गौचर, चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौचर, चमोली में 'नंदा-गौरा महोत्सव' बेटी ब्वारी आवा उत्तराखण्ड तै अगनि बढ़ावा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विभिन्न विभागीय एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं के साथ चरखा चलाया, पहाड़ की पारंपरिक चक्की (जांदरा) चलाई, उलख्यारे (ओखली) में पारंपरिक रुप से गिंज्याली (मूसल) से धान की कुटाई की। इस दौरान नीति माणा की महिलाओं ने विधानसभा में समान नागरिक संहिता पर बोली गयी कविता को भोजपत्र पर लिख कर भेंट किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आप समस्त मातृशक्ति द्वारा मिले अपार प्रेम एवं स्नेह से अभिभूत हूँ। हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ मातृशक्ति के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए सतत क्रियाशील है।
इससे पहले गौचर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के गौचर में “नंदा-गौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं, मातृशक्ति, बुजुर्गों एवं बच्चों ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अथाह जनसमूह डबल इंजन सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में संचालित विभिन्न योजनाओं पर देवतुल्य जनता के अपार विश्वास को परिलक्षित करता है। इस अवसर पर गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे