उत्तराखंड में आफत की बारिश, मलबा आने से हाईवे बंद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड में आफत की बारिश, मलबा आने से हाईवे बंद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

landslide

उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के लामबगड़ में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा आने के से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। दरअसल, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड में शनिवार देर रात नाला उफान पर आ गया था जिसके चलते बदरीनाथ धाम जा रही एक बुलेरो नाले में फंस गई।


चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के लामबगड़ में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा आने के से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। दरअसल, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड में शनिवार देर रात नाला उफान पर आ गया था जिसके चलते बदरीनाथ धाम जा रही एक बुलेरो नाले में फंस गई। गोविंदघाट के थाना प्रभारी एसआई. एस जुयाल ने बताया वाहन में सवार श्रदालुओं को थाने में रुकवाया गया है।


 


वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी उत्तराखंड में और बारिश होगी। IMD के पूर्वानुमान के अनुसारआज, 2 जुलाई को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका व्यक्त की है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास सड़क पर लगातार पत्थर और मलबा गिरने से रूट बार-बार बाधित हो रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और चमोली में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और मध्यम बारिश होने के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, दो जुलाई को गढ़वाल के बजाय कुमाऊं में भारी से भारी बारिश की आशंका है। गढ़वाल के भी कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है। उन्होंने तेज बारिश के दौरान पक्के मकानों में रहने की सलाह दी है। कहा, वाहनों और मवेशियों को खुले स्थान पर न रखें और यात्रा करने से बचें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे