बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

badri


 

चमोली(उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड के प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर को  विधि पूर्वक शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. बदरी विशाल के कपाट रात 9 बजकर 7 मिनट पर बंद कर दिए गए।

 

इस मौके पर हजारों लोग खास पल के साक्षी बने। जबकि, बदरीनाथ मंदिर को करीब 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया। इस साल अब तक 14 लाख 20 हजार से अधिक यात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।

 

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद 18 नवंबर को देव डोलियां योग बदरी पांडुकेश्वर और जोशीमठ के लिए प्रस्थान करेंगी। यह यात्रा बद्रीनाथ धाम के शीतकालीन पूजाओं की शुरुआत का प्रतीक है। इसके बाद 19 नवंबर से योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में शीतकालीन पूजाएं शुरू हो जाएंगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे