उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से तबाही! करीब 100 संपर्क मार्ग बंद, आज भी अलर्ट, रहें सतर्क

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से तबाही! करीब 100 संपर्क मार्ग बंद, आज भी अलर्ट, रहें सतर्क

Rain

उत्तराखंड में आज भी अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर कुमाऊं के जिलों में बारिश ज्यादा कहर बरपा सकती है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम की कहर जारी है। भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खासकर कुमाऊं में दो दिन से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है और उसके अभी भी रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी कुमाऊं में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बारिश से संपर्क मार्ग बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश से लैंडस्लाइड के चलते कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। प्रदेश में रविवार को 135 मार्ग बंद हुए, 109 मार्ग छह तारीख से बंद थे। इस तरह 244 सड़कें बंद थीं।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार, इनमें से 146 को खोला जा सका है। अब भी 98 मार्ग बंद हैं। इनमें एक नेशनल हाईवे, पांच राज्य मार्ग, आठ मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 82 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। मार्गों को खोलने के लिए 46 जेसीबी काम पर लगी हैं। 

भारी बारिश के आसार

वहीं उत्तराखंड में आज भी अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर कुमाऊं के जिलों में बारिश ज्यादा कहर बरपा सकती है।

चारधाम यात्रा जारी

रविवार को भारी बारिश की आशंका के चलते चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया था लेकिन आज फिलहाल चारधाम यात्रा जारी रहेगी। चारधाम यात्रा मार्ग दिन में कई बार कई घंटों के लिए लैंडस्लाइड के कारण बंद हो रहे हैं. इसी खतरे को देखते हुए रविवार को चारधाम यात्रा स्थगित की गई थी। इन सब खतरों को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रियों से मौसम की सही जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की है।

चमोली में भूकंप

भारी बारिश के कहर के बीच गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 9 बजे के बाद आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए थे, हालांकि भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र 30.60 अक्षांश उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub