उत्तराखंड में आफत की बारिश, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है। बता दें कि बीती रात हुई बारिश से कई जगह मार्ग बंद हो गए हैं जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है। बता दें कि बीती रात हुई बारिश से कई जगह मार्ग बंद हो गए हैं जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार देर रात हुई बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पातालगंगा पागल नाला के पास मलबा आने से बंद हो गया है जिसके बाद एनएच द्वारा मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और लगातार मलबा हटाने का कार्य जारी है
प्रशासन का कहना है कि जल्द मलबा हटाकर मार्ग सुचारू कर लिया जाएगा। वहीं कल रात से ही पिण्डरघाटी में विद्युत आपूर्ति भी ठप्प पड़ गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे