बदरीनाथ धाम मंदिर पर साधु ने की धार्मिक टिप्पणी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) बदरीनाथ धाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक कथित साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया पर माणा गांव में भीम पुल के समीप एक साधु बदरीनाथ धाम को लेकर धार्मिक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहा है। मामले में बदरीनाथ धाम में रह रहे साधुओं में भी आक्रोश है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कथित साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुधवार को बदरीनाथ में रह रहे स्वामी अदृश्यानंद ने धार्मिक टिप्पणी करने वाले साधु के खिलाफ बदरीनाथ कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके अलावा मामले को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर संबंधित यूट्यूबर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल साधु की खोज की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे