उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 1 की मौत, 4 घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 1 की मौत, 4 घायल

accident

चमोली जिले में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। जोशीमठ के पास सलूड़ में एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिसमें पांच लोग सवार थे, एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए ।


 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) चमोली जिले में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। जोशीमठ के पास सलूड़ में एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिसमें पांच लोग सवार थे, एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए ।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात एसडीआरएफ को सलूड़ में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने जानकारी मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि ऑल्टो  (UK11B2096) सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एक व्यक्ति शरण सिंह चौहान पुत्र माधो सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि  जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे