उत्तराखंड- बदरीनाथ से लौट रही बस पलटी, 11 तीर्थयात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

चमोली ( उत्तराखंड पोस्ट ) ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। बदरीनाथ धाम से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस अणीमठ के पास बदरीनाथ हाईवे पर पलट गई। हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। तीन को गंभीर रुप से घायल हुए है।
घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है। बस बदरीनाथ से 29 श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रही थी। अणीमठ के पास बदरीनाथ हाईवे पर पलट गई। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बस में घायल हुए 11 श्रद्धालुओं को 108 सेवा वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में भर्ती कराया गया।
जहां से गंभीर रूप से घायल राजस्थान निवासी बैकुंठी देवी, श्रीमती देवी और मीना देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। इसकी जांच की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे