उत्तराखंड - चलती बस में बिगड़ी चालक की तबीयत, यात्री की सूझबूझ से बची 40 जिंदगियां

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड - चलती बस में बिगड़ी चालक की तबीयत, यात्री की सूझबूझ से बची 40 जिंदगियां

dddddddddddd


 चमोली ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार देर शाम बदरीनाथ में देवदर्शनी के पास चलती बस में बस चालक को अचानक से चक्कर आ गया जिसके चलते चालक का बस से नियंत्रण हट गया वही बस लड़खड़ाने लगी। तभी चालक की बगल वाली सीट पर बैठे एक यात्री ने अपनी सूझबूझ से तुरंत बस का स्टेयरिंग घुमाकर ब्रेक लगा दिया जिससे यात्रियों की जिंदगी बच गई ।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार बस सोनप्रयाग से यात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रही थी। देवदर्शनी के पास जैसे ही पहुंची तो बस चालक को अचानक से चक्कर आ गया जिसके चलते बस लड़खड़ाने लगी। तभी बस में चालक के नजदीक बैठे एक यात्री ने तुरंत बस का स्टेयरिंग घुमाकर ब्रेक लगाया अन्यथा बस नवनिर्मित भवन से टकरा जाती या तो नीचे खाई में गिर सकती थी 

बस में 40 लोग सवार थे। बस अनियंत्रित होने से सभी यात्री घबरा गए। इसमें कुछ यात्री बस से नीचे कूद गए। जिससे उन्हें हल्की चोट आई है। उन्हे फायर टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए विवेकानंद हॉस्पिटल ले जाया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे