उत्तराखंड | जंगल में लगी भीषण आग को बुझाने में लपटों में घिरे बुजुर्ग की जलकर मौत

जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं । मंगलवार को गैरसैंण के गडोली में जंगल की लगी आग को बुझाने में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
गैरसैंण (उत्तराखंड पोस्ट) जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं । मंगलवार को गैरसैंण के गडोली में जंगल की लगी आग को बुझाने में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सौनियाणा गांव के पीछे के जंगल में आग लगी थी। पूर्वाह्न 11 बजे गडोली गांव निवासी रघुवीर लाल (65) पुत्र हिवांराम वहीं आसपास हल चला रहा था। आग लगतs देख रघुवीर लाल आग बुझाने जंगल में चला गया लेकिन आग अचानक भड़क उठी और वह आग की लपटों में घिर गया जिससे बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव बरामद किया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक रघुवीर लाल लोनिवि में गेंग मेट के पद से पांच साल पहले रिटायर हुआ था। उसके घर में पत्नी, बेटा (32), बहू और तीन पोते हैं। उनका बेटा भी खेतीबाड़ी करता है जबकि उनकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे