उत्तराखंड में फिर भीषण सड़क हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, पिता-बेटी की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड में फिर भीषण सड़क हादसा, बोलेरो खाई में गिरी, पिता-बेटी की मौत

accident


 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है । नंदानगर क्षेत्र में -सुतोल मोटरमार्ग पर बोलेरो वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में पिता और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक और एक अन्य युवक घायल हो गया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे। वाहनशुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे नंदानगर बाजार की ओर आ रहा था । इसी दौरान दानगर क्षेत्र के सुतोल-पेरी सड़क पर एक वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरा। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।

 

वाहन में सवार भरत सिंह (42) पुत्र सौण्या सिंह निवासी सुतोल और उनकी बेटी सपना (15) की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।घटना के बाद से मृतकों के परिजन सदमे में है ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे