उत्तराखंड- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) चमोली जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। सिमली से डिम्मर की तरफ जा रही कार शुक्रवार को अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आल्टो कार सिमली से डिम्मर की ओर जा रही थी। तभी अचानक कार अनितंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में 2 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पाकर सिमली पुलिस चौकी से पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया
जहां चिकित्सकों ने चालक राजेन्द्र सिंह (45) निवासी काशीपुर को मृत घोषित कर दिया।घायल महिला का इलाज चल रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे