उत्तराखंड | पहाड़ी से टकराकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रेवलर, मची चीख-पुकार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड | पहाड़ी से टकराकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रेवलर, मची चीख-पुकार

Accident

रविवार दोपहर बदरीनाथ से यात्रियों को लेकर हरिद्वार के लिए निकला टेंपो ट्रैवलर लामबगड़ के पास जेपी कंपनी के सामने अचानक पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जेपी अस्पताल में पहुंचाया।


 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में रविवार को बदरीनाथ हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास एक ट्रेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में दस यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर बदरीनाथ से यात्रियों को लेकर हरिद्वार के लिए निकला टेंपो ट्रैवलर लामबगड़ के पास जेपी कंपनी के सामने अचानक पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जेपी अस्पताल में पहुंचाया। वाहन में बिहार, लखनऊ, उज्जैन, अमेठी और हैदराबाद के 16 यात्री सवार थे।

चालक पवनेश कुमार ने बताया कि वाहन के ब्रेक फेल होने से वाहन पहाड़ी से टकराकर पलट गया। दस यात्री घायल हुए हैं, जिनका उपचार जेपी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे