उत्तराखंड | जंगल में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, मौके पर ही मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड | जंगल में घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, मौके पर ही मौत

Dead Body

 चमोली जिले में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। मोख मल्ला गांव  में भालू ने घास लेने गई महिला पर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई।


चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) चमोली जिले में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। मोख मल्ला गांव  में भालू ने घास लेने गई महिला पर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक  रविवार सुबह करीब 10 बजे मोख मल्ला गांव की आशा देवी (62) पत्नी हीरामणि तिवारी जंगल में घास लेने गई थीं कि इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। जब देर शाम तक महिला घर नहीं लौटी तो ग्रामीण उसकी खोज में जंगल गए।

उन्हें जंगल में महिला का शव मिला। साथ ही घटनास्थल के आसपास भालू भी दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे