उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर- घर के ऊपर गिरा मलबा, हादसा में दो लोग दबे, एक की मौत, एक घायल
चमोली (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। जोशीमठ में भारी बारिश के बाद एक कच्चे मकान पर मलबा गिरने से हादसा हो गया गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी मारवाड़ी द्वारा रात लगभग डेढ़ बजे कुछ लोगों ने जानकारी दी कि पास ही में एक मकान पर मलबा गिरने के कारण कुछ नेपाली मूल के लोग उसके नीचे दब गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों व्यक्तियों को मलबे से बाहर निकाला. तब एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी. दूसरे व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया, यहां उसका इलाज चल रहा है.
मृतक की शिनाख्त एम बहादुर उम्र 35 वर्ष ग्राम सुरखेत नेपाल के रूप में हुई है। जबकि दिनेश बहादुर सन ऑफ प्रेम बहादुर ग्राम कालिकोट नेपाल उम्र 22 वर्ष घायल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे