उत्तराखंड | भीषण गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट, मूसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट
गोपेश्वर औऱ गुप्तकाशी में अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच मंगलवार देर शाम मौसम ने करवट ली और गढ़वाल मंडल के पहाड़ी इलाकों में जमकर बदरा बरसे।
गोपेश्वर औऱ गुप्तकाशी में अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश का लोगों को अब भी इंतजार है ताकि उन्हें भी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिले और तापमान नीचे आए। मैदानी इलाकों में तो सूर्य देवता आसमान से आग बरसा रहे हैं।
मौसम विभाग ने दी अच्छी ख़बर
उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी जिलों तक आने वाले दिनों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का मौसम देखने को मिल सकता है। 19 और 20 जून को प्रदेश के अधिकतर जिलों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी की संभावना जताई है।
इस दौरान हल्की और मध्यम स्तर की बारिश के बीच आंधी तूफान, बिजली चमकने की एक्टिविटी हो सकती है। कई जगहों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, 20 जून के बाद बारिश की एक्टिविटी में कमी आएगी लेकिन रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली जिलों में बारिश की लाइट एक्टिविटी के आसार हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे