उत्तराखंड में करवट ले रहा है मौसम, प्रदेश के इन इलाकों में फिर हुई बर्फबारी, लौटी ठंड
सोमवार को भी दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के अलावा अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है। बारिश और बर्फबारी से चमोली जनपद में फिर से ठंड लौट आई है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। दोपहर में गर्मी सता रही है तो रात के वक्त ठंड का एहसास हो रहा है।
सोमवार को भी दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के अलावा अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है। बारिश और बर्फबारी से चमोली जनपद में फिर से ठंड लौट आई है।
जानकारी के अनुसार हेमकुंड साहिब में करीब 10 फीट बर्फ जम गई है। घांघरिया से हेमकुंड साहिब तक यात्रा का पैदल मार्ग भी बर्फ से ढका हुआ है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे