उत्तराखंड | इन चार पहाड़ी जिलों में कोरोना का खतरा बढ़ा, सामने आए इतने नए केस
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज ही होती जा रही है। प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में नए मामले आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है। रविवार को प्रदेश में एक बार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज ही होती जा रही है।
प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में नए मामले आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है।
रविवार को प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है। प्रदेश में कोरोना के 230 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9632 हो गयी है।
रविवार का हेल्थ बुलेटिन-
चमोली- 1, चंपावत- 7, देहरादून-34, हरिद्वार- 127, नैनीताल- 16, पौड़ी-3, रुद्रप्रयाग-8, टिहरी-11, ऊधम सिंह नगर- 19, उत्तरकाशी- 4
पहाड़ी जिले में बढ़ रही रफ्तार- उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार अब पहाड़ी जिलों में भी तेज होती जा रही है। रविवार को चार पहाड़ी जिलों चंपावत, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में कोरोना के 30 नए केस दर्ज किए गए हैं। चमपावत में 7 तो उत्तरकाशी में 4 जबकि टिहरी में 11 और रुद्रप्रयाग में 8 नए केस दर्ज किए गए।
हरिद्वार में कोरोना केस बढ़े- रविवार को हरिद्वार जिले में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। जिले में कोरोना के 127 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2111 हो गई है।
शनिवार का हेल्थ बुलेटिन, नीचे क्लिक कर देखिए-
उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे