उत्तराखण्ड में दर्दनाक हादसा- पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, 6 माह पूर्व हुई थी शादी

चम्पावत जिले में से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। यहां टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटी सवार युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
चम्पावत (उत्तराखंड पोस्ट) चम्पावत जिले में से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। यहां टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटी सवार युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कन्यूड़ा निवासी कमल भट्ट (27) पुत्र डुंगर देव भट्ट शनिवार रात स्कूटी पर सवार होकर टनकपुर से चंपावत अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान चल्थी के पास उनकी स्कूटी को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कमल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर चल्थी चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस अपने वाहन से कमल को जिला अस्पताल लाई लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही कमल की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना के बाद पिकअप ड्राइवर अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक कमल चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। इसी साल 25 अप्रैल में कमल की शादी कोट अमोड़ी के बगेला गाांव निवासी माया से हुई थी। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी और पूरे परिवार का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे