उत्तराखंड- तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड- तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

Murder

चंपावत जिले के पाटी तहसील के अंतर्गत बिसारी गांव में तीन दोस्तों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है


 

चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट ) चंपावत जिले के पाटी तहसील के अंतर्गत बिसारी गांव में तीन दोस्तों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है

 

 

मिली जानकारी के अनुसार पाटी विकास खंड के बिसारी गांव निवासी 28 वर्षीय मोहित पचौली 24 सितंबर से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने 29 सितंबर को पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की।

 

पुलिस ने पूछताछ के लिए मोहित के दोस्तों को हिरासत में लिया गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोहित की हत्या करने की बात कबूूली। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस पाटी के रामलीला मैदान और वन विभाग कार्यालय के बीच बने एक अवैध टिनशेड तक पहुंची। जहां मोहित का शव बरामद हुआ।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों के खिलाफ हत्या व शव को छिपाने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी नीरज सिंह बिष्ट, कमल सिंह मेहता व यशपाल सिंह बोहरा उर्फ पालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे