गाड़ियों की नेम प्लेट के खिलाफ एक मई से सख्त अभियान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

गाड़ियों की नेम प्लेट के खिलाफ एक मई से सख्त अभियान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने गढ़वाल व कुमाऊं रेंज के डीआइजी को पत्र भेजकर सभी जिलों में ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी करने का आदेश जारी किया है, जिन सरकारी या निजी वाहनों पर विभाग या पदनाम से जुड़े नेम प्लेट लगे हुए हैं। एडीजी ने कहा कि यह अभियान


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने गढ़वाल व कुमाऊं रेंज के डीआइजी को पत्र भेजकर सभी जिलों में ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी करने का आदेश जारी किया है, जिन सरकारी या निजी वाहनों पर विभाग या पदनाम से जुड़े नेम प्लेट लगे हुए हैं।

एडीजी ने कहा कि यह अभियान सभी जिलों में एक मई से अनिवार्य रूप से चलाते हुए ऐसे वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत सख्त की जाए।पूर्व में चल चुके हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकारी या निजी वाहन पर विभाग या पद नाम लिखवाने को प्रतिबंधित करने के बाद भी लोग अपने स्टेटस को जगजाहिर करने के लिए बड़े-बड़े नेम प्लेट लगवाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे