पूर्णागिरि धाम में हुआ बड़ा हादसा, बस की चपेट में आने से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

पूर्णागिरि धाम में हुआ बड़ा हादसा, बस की चपेट में आने से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल

accident

टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में नवरात्र के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं के उपर बस चढ़ गई। हादसे में एक महिला समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 8 लोगों के घायल होने की खबर है। मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे।


 

चंपावत.(उत्तराखंड पोस्ट)  टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में नवरात्र के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं के उपर बस चढ़ गई। हादसे में एक महिला समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 8 लोगों के घायल होने की खबर है। मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे।

 

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे