धामी ने लिया माँ पूर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं का जायजा, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

धामी ने लिया माँ पूर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं का जायजा, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

Dhami

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शारदा घाट में स्नान के लिए जो लोग आते हैं, उनकी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता हों। यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े।


 

चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बनबसा चम्पावत में माँ पुर्णागिरि धाम मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को पेयजल, बिजली आपूर्ति एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शारदा घाट में स्नान के लिए जो लोग आते हैं, उनकी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता हों। यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े।

धामी ने इस दौरान अधिकारियों से शारदा कॉरिडोर के विकास के संबंध में भी जानकारी ली। अधिकारियों को क्षेत्र के विकास के दीर्घकालिक विजन को ध्यान में रखते हुए अस्थाई व्यवस्थाओं की जगह स्थाई व्यवस्थाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों में तेजी लाते हुए उन्हें समय से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। स्थानीय लोगों के लिए यह मेला आजीविका का भी मुख्य साधन है इसलिए मेले की समयावधि के विस्तार को लेकर भी अधिकारियों को रूप रेखा बनाने के निर्देश दिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub