उत्तराखंड- कार की टक्कर से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड- कार की टक्कर से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम

accident


 

चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है।  टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार की टक्कर से 8 साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। 

 

हादसा शनिवार दोपहर को टनकपुर-खटीमा हाईवे पर ग्राम पंचायत बिचई के पास यह हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अभय अपनी मां के साथ नानकमत्ता से अपने नानी के घर टनकपुर जा रहा था। तभी बिचई के पास वाहन से उतरते समय अभय को कार  ने ओवरटेक करने के प्रयास में गलत साइड से टक्कर मार दी।

 

हादसे में  गंभीर रूप से घायल बच्चे को पहले उप जिला चिकित्सालय टनकपुर और फिर हायर सेंटर  हल्द्वानी रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चा अपने परिवार में इकलौता पुत्र था, वहीं मृतक के पिता दिल्ली में कार्यरत बताये जा रहे है। बच्चे की असमय मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। 

दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को बनबसा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मृतक बच्चे के मामा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे