उत्तराखंड में रहम के मूड में नहीं हैं इंद्रदेव, आज 5 जिलों में झूमकर बरसेंगे बदरा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड में रहम के मूड में नहीं हैं इंद्रदेव, आज 5 जिलों में झूमकर बरसेंगे बदरा

rain

उत्तराखंड में सोमवार को कई इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के 5 जिलों देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


 

देहरादन (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में सोमवार को कई इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के 5 जिलों देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं  इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों की बात करें तो जुलाई के अंत तक प्रदेशभर के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं।

देहरादून में बढ़ा तापमान

देहरादून में रविवार को अधिकतम तापमान पांच डिग्री बढ़कर 35 डिग्री पहुंच गया। मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार बीते 10 वर्षों में यह पहली बार है जब 28 जुलाई को यहां का तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया हो।

हालांकि, शहर के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश तो हुई, लेकिन तापमान पर उसका कोई खास असर नहीं दिखा। देहरादून समेत पंतनगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा दर्ज किया गया। आज दून का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 25 डिग्री रहने के आसार हैं।

बारिश से 121 मार्ग बंद

प्रदेश में बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से 121 मार्ग बंद है, इसमें बार्डर रोड, राज्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। सबसे अधिक मार्ग चमोली जिले में बंद हैं। यहां पर 28 ग्रामीण मार्ग बंद हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ जिले में दो बार्डर रोड और 24 ग्रामीण मार्ग बंद हैं।

देहरादून जिले में दो राज्य मार्ग और 23 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। उत्तरकाशी में एक राज्य मार्ग और पांच ग्रामीण मार्ग बंद हैं। ऊधमसिंह नगर में एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। नैनीताल में चार, बागेश्वर में छह, चंपावत में दो, पौड़ी गढ़वाल में तीन, टिहरी में 12 और रुद्रप्रयाग जिले में सात ग्रामीण मोटर मार्ग प्रभावित हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे