एसएसबी की बस के साथ बड़ा हादसा, चालक की सूझबूझ से ऐसे बची 19 जवानों की जान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

एसएसबी की बस के साथ बड़ा हादसा, चालक की सूझबूझ से ऐसे बची 19 जवानों की जान

BUS

उत्तराखंड के चंपावत से बड़ी खबर मिली है। यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, एसएसबी की बस चंपावत से पिथौरागढ की ओर जा रही थी, तभी घाट के पास बस के ब्रेक फेल होने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चंपावत से बड़ी खबर मिली है। यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, एसएसबी की बस चंपावत से पिथौरागढ की ओर जा रही थी, तभी घाट के पास बस के ब्रेक फेल होने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार को चंपावत से प्रशिक्षण के लिए जवानों को पिथौरागढ़ ले जा रही बस यूपी 26सी 0404 का घाट क्षेत्र में एक होटल के समीप ब्रेक फेल हो गया। चालक विकास ने समझदारी का परिचय देकर वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया, इससे वाहन सड़क पर पलट गया। वाहन में सवार एसएसबी सभी जवान कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकले।

सूचना पर लोहाघाट थाने के एसएसआई गोपाल सनवाल के साथ पहुंची पुलिस टीम ने जवानों की मदद की। एसएसआई ने बताया कि जवानों को मामूली चोटें आई हैं। सभी जवान सुरक्षित हैं। चंपावत से आए दूसरे वाहन में सवार होकर सभी जवान पिथौरागढ़ को रवाना हुए। वाहन को जेसीबी की मदद से सीधा कर दिया गया है। घटना स्थल पर पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल ललित रावल, राजेंद्र सिंह बोहरा, सुरेंद्र कुमार और रमेश लाल ने मदद की।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे