उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- खाई में गिरी कार , 3 की मौत, 2 घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा- खाई में गिरी कार , 3 की मौत, 2 घायल

333333333333

चंपावत जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां रविवार को खटोली मार्ग में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


 

चंपावत.(उत्तराखंड पोस्ट) चंपावत जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां रविवार को खटोली मार्ग में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

जानकारी के मुताबिक, कार में 5 लोग अमोडी से खटोली की तरफ जा रहे थे। तभी गाड़ी का ब्रेक फेल होने से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में शंकर सिंह निवासी डोला कांडा, राजू सिंह निवासी खटोली, जगत सिंह निवासी लड़ाबोरा की मौत हो गई। वहीं, स्वरूप सिंह निवासी खटोली और कुंदन सिंह निवासी पचनयी घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub