तो बदलेगा काठगोदाम से देहरादून आने वाली ट्रेन का समय !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

तो बदलेगा काठगोदाम से देहरादून आने वाली ट्रेन का समय !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को टनकपुर-दिल्ली व लाल कुआं से दक्षिण भारत के लिए रेल सेवा शुरू करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट करने आए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि


देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को टनकपुर-दिल्ली व लाल कुआं से दक्षिण भारत के लिए रेल सेवा शुरू करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट करने आए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रेलवे के विस्तार से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार रेलवे के साथ हर सम्भव सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने काठगोदाम से देहरादून आने वाली ट्रेन का समय यात्रियों की सुविधानुसार करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर डीआरएम बरेली  डीके सिंह भी उपस्थित थे।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

सावधान रहें, दो दिन उत्तराखंड के इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub