उत्तराखंड में बड़ा हादसा- बरात का वाहन गहरी खाई में गिरा, दो की मौत, तीन घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड में बड़ा हादसा- बरात का वाहन गहरी खाई में गिरा, दो की मौत, तीन घायल

777777777777777777777


 

 चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट)  चंपावत जिले के लोहाघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सोमवार को गुमदेश के पुल्ला के समीप बिल्देधार में बरात का वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे है। 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को चंपावत जिले के टनकपुर से लोहाघाट के सुनकुरी क्षेत्र की ओर बारातियो को लेकर जा रही जीप संख्या UK06 bj/2310 दोपहर में 3 बजे के करीब पुलहिंडोला के बिल्दे धार पहुँचते ही अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए है ।

 

 

  घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन की टीम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी  घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे