उत्तराखंड- यहां सांप के काटने से बुआ और भतीजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) टनकपुर के ग्राम नायकगोठ निवासी एक किशोर व उसकी बुआ को सांप ने काट लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले रेखा देवी (47) के भाई की मौत हो गई थी। सोमवार को वो नौंवे दिन अपने मायके आई थी। रात को खाना खाकर कुछ लोग घर के अंदर सो गए तो कुछ लोग बाहर सो गए। रेखा देवी और उनका भतीजा सूजल उर्फ सूरज (19) पुत्र सुरेश कुमार टम्टा बाहर बरामदे में सोए थे। सुबह करीब चार बजे दोनों को सांप ने काट लिया।
परिजन उन्हें आनन फानन में उपचार के लिए ले गए. जहां से चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और हायर सेंटर रेफर कर दिया. रास्ते में सुजल व उसकी बुआ रेखा देवी ने दम तोड़ दिया.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे