उत्तराखंड | चाय पीने दुकान पर पहुंचे धामी, नहीं पहचान पाया शख्स, फिर....

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड | चाय पीने दुकान पर पहुंचे धामी, नहीं पहचान पाया शख्स, फिर....

0000

गुरु पैलाग। आशीर्वाद देने के बाद चाय की दुकान चलाने वाले अधेड़ व्यक्ति ने सवाल किया कि आजकल ड्यूटी पर कहां हो सर ? दूसरी तरफ से जवाब मिला की यहीं की ड्यूटी पर। फिर प्रश्न करने वाले को सगा कि अफसर लग रहा यह व्यक्ति जरूर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की ड्यूटी में आए होंगे। चाय वाला और कोई सवाल करता तभी अफसर लग रहे उस व्यक्ति के साथ चल रहे कुछ लोगों में से एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना ने बोल दिया कि यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है। इतना सुनते ही सीएमओ कार्यालय के पास चाय की दुकान चलाने वाले नित्यानंद जोशी भौंचक्के रह गए। बताते हैं कि वह हड़बड़ा गए और समझ नहीं पाए कि क्या कहें।


चंपावत (उत्तराखंड पोस्ट) सीएम धामी जब भी जिलों के दौरों पर जाते है तो वह ग्राउंड लेवल पर लोगों से मुलाकात करते है। अक्सर मुख्यमंत्री को सुबह-सुबह बिना लाव-लश्कर के मार्निंग वॉक करते हुए देखा जाता है। इस दौरान वह जनता से भी मिलते है। धामी का यह अंदाज लोगों के दिलों में घर कर जाता है। अब सीएम धामी चंपावत दौरे पर गए तो इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। धामी के चंपावत दौरे से एक रोचक खबर निकलकर सामने आई है।

गुरु पैलाग। आशीर्वाद देने के बाद चाय की दुकान चलाने वाले अधेड़ व्यक्ति ने सवाल किया कि आजकल ड्यूटी पर कहां हो सर ? दूसरी तरफ से जवाब मिला की यहीं की ड्यूटी पर। फिर प्रश्न करने वाले को सगा कि अफसर लग रहा यह व्यक्ति जरूर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की ड्यूटी में आए होंगे। चाय वाला और कोई सवाल करता तभी अफसर लग रहे उस व्यक्ति के साथ चल रहे कुछ लोगों में से एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना ने बोल दिया कि यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है। इतना सुनते ही सीएमओ कार्यालय के पास चाय की दुकान चलाने वाले नित्यानंद जोशी भौंचक्के रह गए। बताते हैं कि वह हड़बड़ा गए और समझ नहीं पाए कि क्या कहें।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे उनका नाम पूछा, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली। इंटर पास तीनों बच्चों की रोजगार की दिक्कत बताने पर सीएम ने कुछ न कुछ करने का भरोसा दिलाया। यो पूरी बातचीत और घटनाक्रम सीएम की पौने घंटे की मॉर्निंग वॉक के दौरान सुबह की है।

25 साल पुराने इस मामूली ढाबे में 12 मिनेट तक सीएम धामी ने खड़े-खड़े चाय पी। चाय के पैसे लेने से मना करने के बाद भी नित्यानंद को सीएम धामी ने 100 रुपये दिए। चाय पीने से पूर्व सूर्योदय होने पर सीएम ने यहीं से सूर्यदेव को नमन किया और फिर आगे बढ़ गएय़

चाय की दुकान लगाने वाले नित्यानंद बताते हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री को कभी देखा नहीं था, बस अखबार में देखा था। उनके साथ कोई पुलिस वाला भी नहीं था। मफलर और टोपी पहने होने की वजय से उन्हें पहचानना और भी कठिन था। आपको बता दें कि मोराड़ी ग्राम पंचायत के नित्यानंद 12 किमी दूर से आकर 25 साल से इस दुकान को चला रहे है। वह सीएम की सादगी, मृदुल व्यवहार, हाथ मिलाना औऱ पीठ पर हाथ रख अपनापन दिखाने से अब वह सीएम धामी के मुरीद हो गए है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे